इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर को अद्भुत शहर की उपाधि दी गई है। इसी क्रम में इंदौर जिला प्रशासन एक अनूठी और अद्भुत पहल शुरू करने जा रहा है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा इंदौर के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जिले के जरूरतमंद एवं गरीब वर्ग के बच्चे जो थैलेसीमिया की बीमारी से ग्रसित है उनके निशुल्क उपचार के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। इसी संबंध में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में संबंधित अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक भी ली गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि श्री खजराना गणेश मंदिर एवं रणजीत हनुमान मंदिर में थैलेसीमिया सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटर्स में थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी। जिले के सभी जरूरतमंद थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को निशुल्क उपचार प्राप्त हो सके इसके लिए श्री खजराना गणेश एवं रंजीत हनुमान मंदिर में दान पेटियां भी लगाई जाएंगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सेंटर में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एक्सपर्ट डॉक्टर भी नियुक्त किए जाएंगे ताकि जिले के बाहर से जो बच्चे उपचार कराने आए उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से ना केवल इंदौर जिले बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को निशुल्क दवाईयां वितरित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया सेंटर में जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहे इसके लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर को बनाया गया है।