एप डाउनलोड करें

Jain wani : श्रमणं संस्कृति के समाधिस्थ गणाचार्य श्री विराग सागर जी के प्रथम समाधि दिवस पर डाक विभाग द्वारा जारी किया गया विशेष आवरण

इंदौर Published by: राजेश जैन दद्दू Updated Sun, 06 Jul 2025 02:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 

राजेश जैन दद्दू : धर्म समाज प्रचारक

श्रमणं संस्कृति के विशाल संघ नायक, 500 से अधिक शिष्य प्रशिष्य के संघ के नायक एवं दिशा-निर्देशक, 250 से अधिक साधु-संतों व त्यागी वृतियों की समाधि के सानिध्य प्रदाता एवं स्वयं भी उत्कृष्ट समाधि के धारक गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस महोत्सव पर 4 जुलाई 2025 शुक्रवार को प्रातः 09.00 बजे फिलेटेलिक ब्यूरो इंदौर जीपीओ  में भारतीय डाक विभाग द्वारा परम पूज्य गुरुदेव विराग सागर जी पर एक सुंदर विशेष आवरण जारी किया है।

उक्त जानकारी देते हुए वर्द्धमानपुर शोध संस्थान प्रमुख एवं वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट ओम पाटोदी एवं धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह विशेष आवरण मुख्य डाक घर में आचार्य श्री विभव सागर जी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट जयंत डोसी के सक्रिय सहयोग से श्री शिवांसु कुमार अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग के मुख्य आतिथ्य, श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक निदेशक द्वितीय क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर परिक्षेत्र इंदौर एवं श्री लक्ष्मीकांत जैन जी वरिष्ठ फिलेटलिस्ट इंदौर के विशेष आतिथ्य में जारी किया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजजन, पोस्टमास्टर, बाफना जी, वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट श्री रविन्द्र जी पहलवान, अग्रवाल जी, मेहता जी, राजेश शाह, ओम पाटोदी आदि उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष मंयक जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद आदि समाज जन ने डाक तार विभाग का आभार व्यक्त किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next