इंदौर. अन्नपूर्णा रोड पर झूलेलाल मंदिर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी परंपराओं के अनुसार अपना त्यौहार तिहडी बनाया. एक दिन पहले खाना बनाया जाता, इस दौरान महिला विभिन्न तरहा के पकवान बनाती है और पूजा करने के बाद परिवार के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण करती हैं. पूजा के वक्त एक दूसरे के माथे पर टीका लगाकर प्रसाद का आदान-प्रदान करते हैं. अपने परिवार और पति देव के साथ अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए दुआ करती हैं. हे तिहडी माता मेरे परिवार को खुशहाल रखना और मेरे परिवार के हर मनोकामना पूरी करना. ऐसी कई मन्नतों के साथ यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया.
(झूलेलाल मंदिर अन्नपूर्णा से गणेश सोनी की रिपोर्ट)