इंदौर । श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री इंद्रलालजी व्यास (मांड का खेड़ा) के सुपुत्र श्री सौरभ व्यास ने श्री शुभम व्यास के निर्देशन में श्री चारभुजा नाथ पच्चीसी को अपनी मधुरम स्वर वाणी के साथ संगीत में शानदार प्रस्तृति देकर अनुपम नवीन स्वरूप में प्रस्तुत किया है, जिसका विमोचन दिनांक 29 अगस्त 2020 शनिवार को जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर श्री सांवरिया रामायण मंडल के यूट्यूब चैनल (youtube channel) पर किया जाएगा। श्री चारभुजा पच्चीसी के सौरभ व्यास, शुभम व्यास ने बताया कि श्री चारभुजा पच्चीसी के प्रेरणा स्त्रोत राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त पंडित श्री दिनेश शुक्ला (गुरूजी), संचालक श्री झंडा सिंह गुरू व्यायामशाला, श्री इंद्रलाल व्यास संस्थापक श्रम विभागीय सह.विभागीय साख संस्था इंदौर को श्रेय दिया वही वादक श्री आनंद गौर है। विशेष सहयोगी के रूप में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर, जय जगदीश सेवा संगठन, यशोदा माता मंदिर इंदौर के माध्यम से श्री सांवरिया रामायण मंडल सभी प्रभु भक्तों से निवेदन करता हैं कि मंडल के इस गायक और संगीतकार के छोटे से प्रयास को देख कर लाइक, शेयर एवं चैनल को सब्सक्राइब कर अपना स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान करें। आपके आशीर्वाद से समाज के कई प्रतिभाशाली को अपने प्रोत्साहित किया, ठीक उसी प्रकार आपका प्यार इस लाड़ले को भी प्रदान कर हमें अनुग्रहित करने की कृपा करें। उक्त जानकारी सांवरिया रामायण मंडल के सचिव श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को दी।
श्री गणराज सरस्वती, गुरु पद करो प्रणाम !
चारभुजा यश भयहरण, वर्णों जग सुखधाम !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406