एप डाउनलोड करें

37 वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में श्री अंकित जोशी और वैशाली वर्मा को मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगे

इंदौर Published by: Anil Bagora-sunil paliwal Updated Fri, 27 Dec 2024 06:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पंजाब के संगरूर में होने वाली 37 वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में श्री अंकित जोशी को पुरूष और वैशाली वर्मा को महिला टीम की ओर से नेतृत्व मिलने से इंदौर के शहरवासियों में हर्ष की लहर छा गई. 

श्री पालीवाल बजरंग मंड़ल के श्री आर के जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मध्य प्रदेश बेसबॉल संगठन के अध्यक्ष एवं महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव व सचिव श्री महेश जोशी (मौनी) ने 37 वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में श्री अंकित जोशी और वैशाली वर्मा को मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगे की घोषणा की. 37 वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में अंकित जोशी और वैशाली वर्मा को मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगे.

पंजाब के संगरूर में होने वाली 37 वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज 26 से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक स्पर्धा आयोजित होगी. श्री अंकित जोशी के नेतृत्व मिलने पर परिजनों सहित पालीवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई. चयनित टीम के खिलाड़ियों को सर्वश्री मेनारिया समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराम मेहता, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, सचिव विजय शंकर जोशी, सह सचिव मदन बागोरा, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित एव प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री अंबालाल जोशी, जमनालाल व्यास, जीवराज पालीवाल, रमेश दवे, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, ओम प्रकाश जोशी, ओमप्रकाश दवे, मुकेश व्यास, कृष्णकांत जोशी एवं राकेश चौधरी, विजय पथरोड़, तिलक दवे, अक्षय मिश्रा, मोनू कुसुमाकर, तरूण जोशी, राजू यादव, कैलाश भोलीराम दवे, रमेश जोशी, पुलकित पुरोहित, निर्मल जोशी, राजेश बागोरा, हरीश वोरा आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी.

पंजाब के संगरूर में होने वाली 37 वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक स्पर्धा आयोजित होगी. श्री अंकित जोशी के नेतृत्व मिलने पर परिजनों सहित पालीवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई.

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

HISTORY : Dec 27, 2024

बता दे : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री प्रेमशंकर जी जोशी (ग्राम. सेगड़िया-आमली) के पौत्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकित पिता राजेश जोशी (आरके) ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल चैपियनशिप में मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम में उपकप्तान के रूप में अपने चयन को सार्थक करते हुए मध्य प्रदेश टीम को 9 साल के बाद कांस्य पदक अर्जित करने में सफलता दिलाई थी. 

Edited By : Anil Bagora-sunil paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next