झलारिया । श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में डुबकी लगाते श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सदस्यों ने आज दिनांक 31 जनवरी 2021 रविवार को सिसोदिया परिवार-प्रेम क्लॉथ सेंटर द्वारा राजपूत धर्मशाला ग्राम झलारिया जिला इंदौर, मध्यप्रदेश में मालवा माटी के संत व श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के मार्गदर्शक पंडित श्री अनिल शर्मा (गुरुजी) द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटू) द्वारा रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर व्यासपीठ से श्री चारभुजानाथ के मधुरम भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पूरा पंडाल भक्ति भक्तिमय रस गंगा में नृत्य करते हुए आनंद उठाया। सिसोदिया परिवार ने संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री संतोष जोशी (संटू), मीडिया प्रभारी राजेश पुरोहित, दिलीप मोरी, ओमप्रकाश जोशी, सुनील मोरी, सुखदेव जोशी (सुदामा) सहित कई पद यात्रियों का व्यासपीठ सम्मान सत्कार किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406