एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज की बेटी पर गंभीर अत्याचार : सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों से...

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 23 May 2023 10:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौंर :

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर में एक बहुत ही दर्दनाक घटना के समाचार मिलते ही पालीवाल समाज की मातृशक्ति आग बबुला हो गई. सोशल मीडिया पर ही लड़की के सुसराल वालों के खिलाफ समाज में कठोर कार्यवाही की चर्चा होने लग गई. लेकिन समाज के जिम्मेदारो ने अभी तक मौन रहकर समाज की एक बेटी पर आये दिन होने वाले अत्याचार पर खामोश हो गए या वास्तव में समाज के जिम्मेदारों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी किसी ने नहीं दी. 

सूत्रों के मुताबिक लड़की का नाम कोमल बागोरा का नाम बताया जा रहा है, वही उनके पति का नाम पवन राधाकिशन बागोरा बताया गया है. सूत्रों ने बताया कि लड़की के सुसराल वाले आये दिन मारापीटी कर भुखा भी रखते थे. लेकिन कोमल ने कभी अपने माता-पिता को अपने ऊपर होने वाले अत्याचार की बात नहीं बताई. हद तब हो गई जब सुसराल वालों ने कोमल को इतना मारा की उसके चेहरे पर खुन के निशान बन गए वहीं कई जगह गंभीर चोटें भी आई. प्रारंभिक घटनाक्रम पर जांच करने पर ही पता चलेगा की पूरा मामला किया हैं. 

कोमल बागोरा के ऊपर होने वाले अत्याचार पर पुलिस कार्यवाही की बात भी हो रही है, लेकिन शादी के 15 साल बाद का मामला होने से पुलिस ठोस कार्यवाही करने से बच रही हैं. लड़की के पिता एक वकील होने के नाते वैधानिक कार्यवाही करने जा रहे हैं. कोमल बागोरा ने समाज के जिम्मेदरों न्याय की मांग की और सुसराल वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में किसी महिला पर इतना दर्दनाक अत्याचार कोई ना कर सके. पूरे घटनाक्रम पर पालीवाल वाणी नजर लगाए हुए है. जैसे ही कोई ताजा समाचार मिलेगे वैसे ही समाचार का विस्तार से विवरण दिया जाएगा.  

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next