इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी समाजसेविका श्रीमती पुष्पा धर्मपत्नी श्री गहरीलाल जी जोशी (ग्राम. मोरड़ी) आज दिनांक 1 मई 2021 को असामयिक दुखद निधन हो गया है. आप सर्वश्री रिंकू जोशी, मुकेश जोशी की पूजनीय माताजी, भावेश जोशी की दादीजी एवं पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री जितेन्द्र शंकर जी जोशी की काकाजी थी. जिनका दाह अंतिम दाह संस्कार रामबाग मुक्तिघाम पर कोरोना पोटोकॉल के तहत आज संपन्न होगा. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश उपाध्याय-इंदौर एवं श्री नानालाल जोशी-नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️