एप डाउनलोड करें

प्रभु श्रीराम के धाम अयोध्या तक दौड़ : कार्तिक जोशी ने शुरू की अपनी 1008 किलोमीटर की अद्भुत दौड़

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 05 Jan 2024 10:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

पालीवाल ब्राह्मण समाज के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाली बात है कि समाज का एक होनहार बालक आज इंदौर से अयोध्या तक के लिए दौड की शुरूआत की. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो. 22 जनवरी 2024 को इसका उद्घाटन भी होगा. हर श्रद्धालु रामलला के दर्शन करना चाहता है. इंदौर के धावक कार्तिक जोशी रामलला के दर्शन के लिए दौड़ लगाते हुए अयोध्या पहुंचेंगे. वे 1008 किलोमीटर की दूरी 14 दिन में तय करेंगे. वे इंदौर से आज पांच जनवरी को रवाना होंगे.

कार्तिक ओमप्रकाश जोशी इंदौर  पांच जनवरी को सुबह आठ बजे रणजीत हनुमान मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. 1008 किलोमीटर के इस सफर को कार्तिक 14 दिन में पूरा करेंगे. उनका कहना है कि यह दौड़ का मकसद समाज को धर्म से जोड़ते हुए जन-जन को फिटने के प्रति जागरूक करना है. कार्तिक ओमप्रकाश जोशी इंदौर ने कहा कि मेरे प्रेरणा स्त्रोत साइकिलिस्ट नीरज याग्निक हैं, जो 2020 में साइकिल से 960 किलोमीटर 11 किलो की चांदी की शीला लेकर अयोध्या गए थे.

रणजीत हनुमान मंदिर से शुरू करेंगे यात्रा

14 दिन की यह यात्रा रणजीत हनुमान, महूनाका, बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जेल रोड, मरीमाता, बाणगंगा होते हुए उज्जैन, सारंगपुर, जोगीपुरा, गुना, पूरनखेड़ी, सुरवाया, झांसी, ऐठ, कल्पी, कानपुर, नवाबगंज, बरेल, रोनाही होते हुए. श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंचेगी.

तीन जनवरी को इंदौर में 31 किमी दौड़ेंगे

यात्रा की शुरुआत के अवसर पर उघोगपति वर्षा मनोज पाण्डे (अलायंस वेकेशन), नितिन अग्रवाल (पाथ इंडिया), विनीत शर्मा (ओमेक्स इंडिया) आदि मौजूद रहेंगे. हिमांशु जोशी ने बताता कि 5 जनवरी 2024 को अयोध्या जाने से पहले 5 जनवरी को कार्तिक इंदौर में धर्म प्रचार प्रसार के लिए 31 किलोमीटर दौड़ेंगे.

पालीवाल समाज में मिल्खा के नाम से प्रसिद्व

पालीवाल समाज में मिल्खा के नाम से प्रसिद्व श्री कार्तिक ओम जोशी का नाम दिनों-दिन रिकार्ड तोड़ रहा है। छोटी उम्र ओर संघर्षों के दिन में मिलों रिकार्ड दौड़ कर अपने नाम करना वाकई तारीफ ही नहीं सलाम करने को दिल चाहता है. ऐसे होनहार प्रतिभाशाली श्री कार्तिक जोशी का मकसंद एक ही है...कैसे भी हो मेरे माता-पिता ओर परिवार के साथ प्रदेश का नाम रोशन करना. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next