इंदौर : पालीवाल शिक्षा एवम विकास समिति द्वारा एम आर- 9 रिंग रोड पर संचालित पालीवाल बाल विनय मंदिर परिसर में गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन उत्साहपूर्वक समारोह संपन्न हुआ. ध्वजारोहण समाज सेवी श्री भंवरलाल जी पुरोहित ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पुरुषोत्तम जी पुरोहित ने की. अतिथियों का स्वागत सर्वश्री प्रतापमल जोशी, लक्ष्मीनारायण व्यास, जगदीश चन्द्र जोशी, राजेश जोशी व प्राचार्या श्रीमती सोनिया वर्मा ने किया.प्रतिवर्षानुसार इस बार भी श्री मनीष जी पुरोहित ने विद्यालय के दो सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को पुरस्कृत करने की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन सह सचिव श्री जगदीश जोशी द्वारा किया गया व आभार श्री राजेश जोशी ने व्यक्त किया. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री हरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.