एप डाउनलोड करें

गणतंत्र दिवस : तुलसी नगर में भारत माता की आरती के साथ नन्ही बालिकाओं ने दी आकर्षक प्रस्तुति

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 26 Jan 2022 10:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तुलसी नगर में भारत माता की आरती की गई. वही नन्ही बालिकाओं और मातृशक्ति द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई. तुलसी नगर के दो युवाओं को नन्ही बालिका की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया. तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में आज 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह आज अत्यंत हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया गया. इस अवसर राष्ट्र ध्वज को फहराने के पश्चात भारत माता की आरती कर भारत माता की सामुहिक स्तुति की गई. तत्पश्चात तुलसी नगर तथा आसपास के कॉलोनी की महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्रों द्वारा नृत्य, देशभक्ति की कहानियां, गानों एवं काव्य पाठों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई. इस अवसर पर श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा झाड़ी में फेंकी एक अबोध बालिका की जान बचाने के लिए तुलसी नगर के युवा गौरव सिंह ठाकुर एवं कुबेर सिंह ठाकुर को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले समस्त प्रतिभागियों को भी श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए. कार्यक्रम के समापन पर स्वल्पाहार का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ी संख्या में तुलसी नगर एवं आसपास के कॉलोनियों के रहवासियों, महिलाओं, बच्चों ने भाग लिया. उक्त जानकारी के.के झा श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफर सोसाइटी, इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next