एप डाउनलोड करें

इंदौर में टूटा 61 सालों का रिकार्ड, 24 घंटे में 7 इंच बारिश, इंदौर में दिखा विकास कार्य, सड़कों की हालत बेहाल

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 16 Sep 2023 11:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

15 सितंबर 2023 शुक्रवार और आज 16 सितंबर 2023 शनिवार से ही तेज बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने पिछले 61 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया हैं. इस दौरान शहर में लगभग 7 इंच से ज्यादा बारिश होने की जानकारी मिल रही हैं. वहीं इससे पहले साल 1962 में 6.65 इंच बारिश हुई थी.

पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण इंदौर ने औसत बारिश का कोटा भी लगभग पूरा कर लिया हैं. इंदौर शहर की औसत बारिश का आंकड़ा 36.5 इंच हैं. वहीं अब तक 38 इंच पानी बरसा चुका है, जो कि औसत से भी ज्‍यादा हैं.

उच्च अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

भारी बारिश को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के आला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के संपर्क में रहे. इसके साथ ही नगर निगम ने विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं. इंदौर में बारिश में फंसे हैं तो इन नंबरों पर लगाएं फोन, सबसे शेयर करें जानकारी

इंदौर में बारिश में फंसे लोगों की मदद के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम में नंबर 9329555202, 07312535555, 07314030100 जारी किए गए हैं. इन पर फोन करके आप तुरंत मदद मांग सकते हैं. आज स्कूलों की छुट्‌टी रखी गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next