इंदौर । कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर कल 24 मार्च से इंदौर नगर निगम के सभी 19 ज़ोन में कोविड टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नागरिकों को निःशुल्क रूप से टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर द्वारा इस बाबत आयुक्त नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि इन्दौर में नागरिकों की जागरूकता, जन प्रतिनिधियों की सहभागिता और शासन प्रशासन के समेकित प्रयासों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सघन एवं घनीभूत प्रयास किये जाएंगे और इसमें हमें अवश्य सफलता मिलेगी। साथ ही मास्क नही लगाने और आने वाले त्योहारों को देखते हुए इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मास्क न लगाने वाले के विरुढ़ चलानी कार्यवाही करने के सख़्त आदेश दिए है और साथ ही आदेश के पालन न करने वालो और बदसुलूकी किए जाने पर व्यक्ति विशेष को थाने भेज धारा 188 मे प्रकरण दर्ज किया जाए. आने वाले होली के त्योहार को देखते हुए सभी प्रकार की गेर, जुलूस, मेले आदि के आयोजनो को प्रतिबंधित किया गया है
इंदौर में कोरोना की रोकथाम के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा इस संबंध में मुहिम प्रारंभ कर दी गई है। आज कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न समाज प्रमुखों धर्मगुरूओं तथा NSS और NCC जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे प्रीतम लाल दुआ सभागृह में होगी
लोगो को मास्क लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँगे अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पाया जाता है तो उसे 200 से 400 रुपये तक व मास्क का सही से उपयोग नही करता पाया जाता है तो उसे 200 रुपये आर्थिक दंड किया जाएगा साथ ही अगर कोई व्यक्ति दंड देने मे आनाकानी या बहस करे तो उसे थाने भेज कर धारा 188 के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाए
आज सायंकाल 7 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 56 दुकान इंदौर में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे कार्यक्रम के सिलसिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह 56 दुकान पहुंचे और व्यवस्थाओं का लिया जायजा.
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ का असर जनसुनवाई पर भी नजर आया है। आदेश के अनुसार 30 अप्रैल तक जनसुनवाई कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।