इंदौर : शहर में अपराधों पर नियत्रंण एवं पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने तथा उसमें और कसावट लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के कार्याे की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 11.11.22 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की एक अपराध समीक्षा बैठक ली गयी।
उक्त बैठक में अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री मनीष कपूरिया, पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर श्री राजेश हिंगणकर, सहित नगरीय क्षेत्र के सभी पुलिस उपायुक्त, सभी अति. पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित रहें।
इस दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा लंबित अपराधों, लंबित मर्ग एवं लंबित गुम इंसानों के तत्परतापूर्वक निराकरण करने के साथ ही सी.एम. हेल्पलाईन, जनसुनवाई एवं नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही की भी समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के कारण इस वर्ष पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने एवं अवैध शराब, अवैध शस्त्र, सट्टा, जुआ एवं अन्य लघु अधिनियम में प्रभावी कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप आदतन एवं गंभीर किस्म के अपराधियों द्वारा घटित किये जाने वाले अपराधों में कमी परिलक्षित हुई है। इसी प्रकार निरंतर प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग एवं ड्रग्स के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही किये जाने के कारण संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम में भी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए, शहर में अपराध नियंत्रण के साथ ही बेहतर कानून व्यवस्था हेतु सभी अधिकारियों को इसके लिये निम्नांकित दिशा-निर्देश दिये गये.