एप डाउनलोड करें

इंदौर में लड़का-लड़की को डराकर लूटने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 06 Aug 2021 08:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेंद्र नगर थाना  की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चार ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो छात्र-छात्राओं को निशाना बनाते थे। उन्हें डरा-धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। किसी को उनके ऊपर शक नहीं हो, इसके लिए दो नाबालिग बच्चों को भी अपने साथ रखते थे। घटना गुरुवार शाम की है।

दरअसल, केशरबाग रोड से एक छात्र छात्रा अपने कॉलेज से घर लौट रहे थे, तभी अचानक हुई बारिश के कारण दोनों साइड में रूक गए। तभी चार लोग उनका पीछा करते हुए उनके पास आए और छात्र-छात्रा को डराया धमकाया। आरोपियों ने दोनों से रुपये की मांग की और कहा कि अगर तुम नहीं दोगे तो हम तुम्हारे घर के लोगों को बता देंगे। तुम्हारे घरवालों को तुम दोनों के बारे में सब बता देंगे।

इस बात को सुनकर दोनों छात्र-छात्रा डर गए और अपने दो मोबाइल फोन, चार हजार रुपये और पर्स बदमाशों को दे दिए। उसके बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंचे और अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अन्नपूर्णा रोड पर सभी आरोपी देखे गए। पीड़ित छात्र-छात्रा ने सभी की पहचान की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं। आरोपी अहीरखेड़ी के रहने वाले हैं और मंडी में हम्माली करते है। पूछताछ में बताया कि ज्यादा काम ना करना पड़े, इसलिए लूट की वारदातों अंजाम देने लगे। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next