आप सभी बहनों के आशीर्वाद से पालीवाल वाणी समाचार पत्र एक बार फिर बहनों को विशेष आकर्षित करते हुए संयुक्त परिजनों के साथ रक्षाबंधन के पुनित पवन अवसर पर रक्षा बंधन प्रोत्साहित पुरूस्कार योजना 2024 के अंतर्गत 10 संयुक्त परिजनों को 250 रूपए एवं 5 छोटे भाई, बहिनों (उम्र लगभग 10 वर्ष) को नगद इनाम की राशि आनलाईन प्रदान की जाएगी. इसके अंतर्गत केवल आपको अपने परिजनों के साथ रक्षा बंधन मनाते हुए संयुक्त रूप फोटो मातृशक्ति पालीवाल वाणी ग्रुप में ही प्रेषित करना अनिवार्य हैं.
नोट : कम से कम दो ही फोटो भेजे ताकि हमें निर्णय लेने में अधिक कठिनाई उत्पन्न ना हो.
(फोटो भेजते समय मुखिया का नाम, पता, गांव की जानकारी भी साथ में दिजिए)
मातृशक्ति पालीवाल वाणी
paliwalwani.com