एप डाउनलोड करें

हंसदास मठ के पंचमुखी हनुमानजी : शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक किलो रजत से नवनिर्मित मुकुट एवं गदा से किया श्रृंगार

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 10 Oct 2022 02:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर विराजित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आज एक किलो रजत से निर्मित मुकुट एवं गदा का हनुमानजी के चरणों में समर्पण किया गया। इसके साथ ही अब पंचमुखी हनुमान 21 किलो रजत श्रृंगार से जगमगा उठे हैं।

मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में आज शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हनुमानजी को नवनिर्मित मुकूट एवं गदा समर्पित कर खीर का भोग लगाया गया। मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व हनुमानजी को 21 किलो रजत मंडित सिंहासन एवं अन्य अभूषणों से अलंकृत करने का संकल्प किया गया था, जो आज पूरा हो गया। प्रथम चरण में हनुमानजी के लिए रजत मंडित सिंहासन, गले का हार, पैर के कड़े एवं अन्य आभूषण बनाए गए थे। आज सुबह हनुमानजी को चोला भी चढ़ाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त इस अवसर पर उपस्थित थे। रात्रि को भक्तों के बीच खीर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next