इंदौर. ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नवी खान व राष्ट्रीय युंवा संगठन मंत्री रेहान अंसारी के निर्देशानुसार पंड़ित श्री संजय जोशी को ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश का प्रभारी मनोनित किया गया. संगठन ने श्री संजय जोशी से आशा व्यक्त की है कि आप संगठन में पूर्ण विश्वास के साथ पद की गरिमा बनाएं रखते हुए संगठन की विचारधारा से जुड़े साथियों को संगठित कर उनके हित में कार्य करेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य संपादित करेंगे. पंड़ित श्री संजय जोशी के मनोनित होने पर सर्वश्री विधायक संजय शुक्ला, पूर्व मंत्री जीतु पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, प्रवक्ता भंवर शर्मा, राकेश जोशी, अखिलेश जोशी, सर्वेश तिवारी, संजय यादव, मुकेश यादव, इंदौर मेरी पहचान सहित कई विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो ने बधाई दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Prabha Joshi-Sangeeta Joshi...✍️