एप डाउनलोड करें

पालीवाल अपडेट : ब्रह्मलीन श्री सेवाराम पुरोहित की स्मृति पालीवाल यूथ का नया मिशन

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Sun, 30 May 2021 01:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के लोकप्रिय समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री सेवाराम जी पुरोहित (ग्राम. कामा) की पवन स्मृति में पुरोहित परिवार एवं चारभुजा भक्त मंडल तथा पालीवाल बंधु इंदौर के सेवाभावी पालीवाल यूथ ने नया मिशन की एक नई शुरुआत की. नए मिशन के अंतर्गत निर्धन जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रसादी एवं पहनने वाली पोषक (कपडे) का वितरण करने की नई व्यवस्था की जा रही हैं, यह व्यवस्था प्रभु इच्छा तक लगातार जारी रहेगी. इसके अंतर्गत कल दिनांक 29 मई 2021 को जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रसादी और कपड़े वितरण किए गए. यह कार्य बिजासन मंदिर के सामने बस्ती से शुरू हुआ और गंगवाल, महू नाका, रंजीत हनुमान मंदिर और फूटी कोठी चौराहा तक यह सिलसिला चलता रहा. इस कार्य की शुरुवात पंडित भंवरलाल जोशी (बिजनोल) के मंत्रोच्चार और आशीर्वाद से नए कार्य का प्रारंभ हुआ. इस पुनित कार्य में सभी सदस्य इस कार्य में आहुति दे रहे हैं. सर्वश्री बालक बागोरा, राजेश बागोरा, निर्मल जोशी, कपिल व्यास, राजेश पुरोहित, चैतन जोशी, मुकेश सेन, कमलेश व्यास, राहुल सिलोरा, विशाल व्यास, गोपाल सेन, सुरेश पुरोहित, पंकज पुरोहित, गोपाल वैष्णव, संतोष जोशी, शिव वैष्णव, मीनू बागोरा, हेमंत गुर्जर, लीलाधर पुरोहित, नाना पुरोहित, सुखदेव जोशी, 56 इंदौरी, देवेश जोशी, सुरेश जोशी, सत्यनारायण दवे, कालु पालीवाल, अजय जोशी, हुक्म जोशी, रोहित व्यास, भी सेवा में लगे हुए हैं. उक्त जानकारी युवा सेवाभावी श्री हरिश वोरा ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next