आमेट. नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स के रुप में सेवाएं दे रहे शिक्षकों का महावीर इंटरनेशनल संस्थान शाखा आमेट द्वारा उपखंड अधिकारी निशा सारण व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने प्राध्यापक महावीर प्रसाद बघेरवाल, मनोज कुमार शर्मा, रघुवीर सिंह चुण्डावत, पियुष त्रिवेदी, बाबू सिंह राठौड़, कान सिंह रावल, निधि निमेष, प्रेमचंद सालवी, शेर सिंह सैनी, जगदीश जोशी आदि शिक्षकों व चिकित्साकर्मियो का सम्मान किया. इस अवसर हावीर इंटरनेशनल शाखा आमेट के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️