आमेट. उपखण्ड मुख्यालय आमेट शहरी जल योजना को बाधेरी का नाका परियोजना से जल सप्लाई हेतु बिछाई गई पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो जाने से परियोजना से दिनांक 29 व 30 मई, को पाईपलाईन के संधारण कार्य के कारण बाघेरी का नाका परियोजना से जल सप्लाई बाधित रहेगी. जिससे शहरी जल योजना आमेट की शनिवार 29 को सांयकालीन तथा रविवार 30 मई को होने वाली जल सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी. यह जानकारी जन.स्वा.अभि.विभाग आमेट के सहायक अभियंता धन्नालाल जी ने दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️