एप डाउनलोड करें

पालीवाल अपडेट : ब्रह्मलीन श्री देवकृष्ण पालीवाल की स्मृति में मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 21 Feb 2021 02:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री विजय पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री देवकृष्ण जी पालीवाल की स्मृति में खजराना मुक्तिधाम इंदौर पर शेड और संपूर्ण टाइल्स के सौदर्यीकरण का काम किया गया। खजराना मुक्तिधाम पर खुली जमीन पर वृक्षारोपण के तहत फलदार पौधे लगाने का संकल्प लिया है, इस संबंध में फलदार पौधे का वृक्षारोपण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। खजराना मुक्तिधाम पर टीन शेड, टाईल्स, बाल बनवाने, का ओटला (स्थान) ब्रह्मलीन श्री देवकृष्ण जी पालीवाल की स्मृति में एवं बैठक व्यवस्था के दानदाता सर्वश्री विजय देवकृष्ण जी पालीवाल 21000, गोविन्द्र शिवनारायण जी पाटीदार 11000, अशोक भट्ट (श्री गणेश मंदिर पुजारी जी) 11000, प्रकाश रामनारायण जी (पप्पू भाई), नीलेश ब्रदीलाल जी पाटीदार (काका) 11000, बीएस पाटील (मंगल मुर्ति कृष्णा जी नगर) 11000, गुप्त दान 11000, महेश नारायण जी मुकाती 11000, लोकेन्द्र हरिनारायण जी मुकाती 11000, घनश्याम रामगोपाल जी घाटीवाला 11000, चतुर्भूज चुन्नीलाल जी झीरीवाला (काकू) 11000, मोहन रामचंद्र जी झीरीवाला 11151 रूपए की आर्थिक मदद मिली वही श्री मुन्ना भैया के द्वारा देख रेख में सौदर्यीकरण का संपूर्ण कार्य संपन्न हुआ। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Prabha Joshi-Bhavna Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next