इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व भण्डार मत्री एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री पन्नालाल जी बागोरा (गाँव मेरडा) का आज दिनांक 27 नवंबर 2020 शुक्रवार को दुःखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 नवंबर 2020 शुक्रवार को शाम 5 बजे निज निवास 129 छत्रीबाग इन्दौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी। आप श्री मोहनलाल बागोरा के बड़े भाई साहब एवं सर्वश्री विमल, अनिल, मुकेश बागोरा के पुज्यनीय पिता जी एवं विशाल, प्रकाश, ईश्वर, नमन बागोरा के दादाजी एवं मागीलाल, बाबुलाल, पुरुषोंत्तम, राजेश, कैलाश, गजेंद्र बागोरा के बड़े पिता जी थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- अनिल बागोरा..✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406