एप डाउनलोड करें

paliwal news : पालीवाल समाज को मिनी गैस सिलेंडर और चूल्हा भेंट

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 27 Dec 2024 01:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के ग्राम. टूंकड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण दवे (दवे मेडिकोज-इंदौर) द्वारा समाज को एक मिनी सिलेंडर और चूल्हा भेंट किया गया किया.

प्राय : दरअसल यह देखने में आता है कि समाज में किसी व्यक्ति का देहांत होता हैं, तो अस्थि संचय (तीसरा) पर घाट पर भात सहित अन्य सामग्री का निर्माण किया जाता हैं. प्राय : यह देखने में आता है कि इसके लिए वहां एक अस्थाई व्यवस्था करना होती है और उसमें दिक्कतें भी आती हैं. साथ ही समय भी ज्यादा लगता हैं. 

इस भाव को समझते हुए समासजेवी श्री नारायण जी दवे ने यह भेंट समाज को समर्पित की हैं. उनकी इस सार्थक पहल को स्वीकार करते हुए समाजजनों को इसका लाभ लेना चाहिए. इसके लिए पालीवाल समाज की धर्मशाला में व्यवस्था देख रहे श्री मंडलोई जी (मो.9340774377) या धर्मशाला के प्रबंधक श्री राजेश जी जोशी (मो. 9826614900 या 7000259192) से संपर्क कर, मिनी सिलेंडर और चूल्हा प्राप्त किया जा सकता हैं.

HISTORY : वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी ने कई सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने में सार्थक और अतुल्यनीय सहयोग प्रदान करते हुए, बखुबी सराहनीय कार्य कर समाजजनों को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे है. काफी समय बाद समाज में एक सुखद पहल दिखाई दे रही हैं. 

Edited By : sunil paliwal-Anil Bagora

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next