इंदौर : सीबीएसई कक्षा 10 वीं के परिणाम में श्री सत्यनारायण भूरालाल जी पुरोहित (ग्राम. गुड़ला) की सुपुत्री निमिषा पुरोहित ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कुल और परिजनों के साथ पालीवाल समाज को गौरवान्वित किया. इस उपलब्धि पर निमिषा पुरोहित ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजी और माता-पिता को दिया. पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव एवं संस्था ब्राह्मण परिवार ने निमिषा पुरोहित और उसके परिवार को उसके भविष्य की ओर ध्यान दिलाते हुए उसे और भी मेहनत करने की प्रेरणा दी. उक्त जानकारी श्री सुशील जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.