एप डाउनलोड करें

Paliwal-Gaurav : श्री जयंत व्यास ने जीता स्वर्ण पदक

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 22 Dec 2022 02:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (Anil Bagora)पालीवाल समाज के ऊर्जावान नेता श्री राजेश बागोरा ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी, लोगप्रिय समाज अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास के सुपोत्र एवं श्री प्रमोद व्यास के सुपुत्र श्री जयंत व्यास ने कलकत्ता में दिनांक 18 से 21 दिसंबर 2022 तक आयोजित 6 जी अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वाडो प्रतियोगिता में अपने श्रेष्ठ प्रर्दशन का परचम लहराते हुए 19 वर्षीय आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. इस उपलब्धि से पालीवाल समाज में हर्ष की लहर देखी गई.

श्री जयंत प्रमोद व्यास की इस उपलब्धि पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष भुरालाल व्यास, सचिव विजय शंकर जोशी, सहमंत्री मदनलाल बागोरा, कोषमंत्री शिवलाल पालीवाल, शिक्षा मंत्री रेवाशंकर पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरुषोत्तम बागोरा, जमनालाल व्यास, शिव पुरोहित, राहुल पुरोहित, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, मोहनलाल बागोरा (वकील साहब), महेश जोशी, मुकेश व्यास, नारायण दवे, मनोज बागोरा, ईश्वर जोशी, भेरू बागोरा, जयेश व्यास, रमेश दवे, रमेश जोशी, ओम दवे, तपन व्यास, कमलेश व्यास, सतीश बागोरा, औकारलाल बागोरा, भरत पुरोहित, संतोष बागोरा, प्रकाश व्यास, नारायण व्यास, राकेश व्यास, निर्मल जोशी, सुरेश पुरोहित, हरिश वोरा, पंकज पुरोहित, ओमप्रकाश जोशी, सुरेश जोशी, वैभव व्यास, कैलाश दवे, नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी, पुलकित पुरोहित, ललित पुरोहित,  सहित पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल बजरंग मंडल, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण आदि ने बधाई दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next