इंदौर : आज हमने देश में इन्दौर शहर को स्वच्छता में तो नम्बर 1 बनाया है, लेकिन मन की स्वच्छता में भी हमें नम्बर 1 रहना है। जाति-धर्म के नाम पर देश में जो कुछ चल रहा है वह बहुत अच्छा नहीं है। हम सब मिलकर यह प्रयास करें कि हम सब का धर्म मानव धर्म है। ईश्वर ने हमें मानव के रूप में भेजा है, हम मानवता के साथ ही सेवा करें, जात-पात के खांचों में हम नहीं बंटे और ना ही किसी को बंटने दे। ये विचार सयाजी परिवार द्वारा आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि बतौर पधारी पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन के हैं।
सयाजी परिवार की ओर से श्रीमती सुचित्रा साजिद धनानी ने अपने उद्बोधन में पधारी सभी अभिभुतियों का आभार मानते हुए उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो हम सोचते हैं वो कर नहीं पाते हैं, लेकिन आपने उसे कर दिखाया है। मैं आप सभी को सम्मानित करते हुए गौरान्वित महसूस करती हूँ।
सयाजी के महाप्रबंधक आशुतोष भटनागर एवं समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि समारोह में मूक बधिर संगठन की डॉ. उषा पंजाबी, राजकुमार पंजाबी, नि:शुल्क शिक्षा में अवदान के लिए राजू सैनी, धीर हार्डिया, प्रीतेश व्यास, श्रीमती सीमा मिमरोट (सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स), सुश्री मेहर (सबइंस्पेक्टर) हिन्दू-मुस्लिम एकता की पहचान, जगदीश यादव (शिक्षा), कु. हर्षिता जायसवाल (दृष्टिहीन गायक), समाजसेवी राजकुमार पाटवाला, आनंद यादव (श्वानों की सेवा), सुश्री संगीता वाधवानी (नि:शुल्क चिकित्सा सेवा), श्रीमती भाग्यश्री नवीन खरखडिय़ा (लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार), ईश्वरलाल यादव (कोविड-19 में सेवा), राहुल दुबे (वरिष्ठ पत्रकार, सेवा और समर्पण के लिए), आफताब आलम कुरैशी (नि:शुल्क रक्त दाता एवं देशभक्ति गायक), पवन राठी (जनजागृति अभियान), श्रीमती हेमलता (महिला शस्त्र दल), कन्हैयायालाल प्रजापत को साल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर अमृत अलंकरण से सम्मानीत किया।
अतिथियों का स्वागत अनुराग आनंद, विजय उपाध्याय, सेफ नाजीम ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दृष्टिहीन कु. हर्षिता जायसवाल ने माँ सरस्वति की वंदना से किया। आफताब आलम कुरैशी और हर्षिता जायसवाल ने राष्ट्रीय देशभक्ति गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया और आभार माना आशुतोष भटनागर ने।