एप डाउनलोड करें

27 फरवरी को जिले में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 22 Feb 2022 08:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि 27 फरवरी 2022 रविवार को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत इंदौर में 0-5 वर्ष तक के लगभग पांच लाख से अधिक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें मुख्यतः प्रथम दिन बूथ पर दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। छूटे हुए बच्चों को अगले दिनों में घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्यतः ध्यान माईग्रेट्री जनसंख्या, मलिन बस्ती निर्माण क्षेत्रों, घुमंतु जनसंख्या पर रहेगा। इसके साथ-साथ ही ट्रांजेक्ट स्थानों रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर 24x7 बूथ लगाए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि भारत में 2011 के बाद एक भी केस पोलियों का नहीं मिला और 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश अफगानीस्तान एवं पाकिस्तान में अभी पोलियो नए केस पाए जा रहे हैं, इसलिए भारत सुरक्षात्मक कदम के तौर पर पल्स पोलियो अभियान अभी भी निरंतर चला रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next