इंदौर. नगर निगम इंदौर के झोन 18 वार्ड क्रमांक 51 के उद्योग नगर के दाल व्यापारी अभय कुमार अग्रवाल की फेक्ट्री के बाहर की डेनेज लाइन 2 महीने से चौक पड़ी हैं, डेनेज का पानी निरन्तर रोड़ पर बह रहा हैं, जिससे बीमारी का खतरा बढ़ गया हैं, ऐसा नहीं है कि इसमें सिर्फ उनका ही पानी आता हैं, बल्कि पीछे से बहुत सी लाइन इसमें जुड़ी हुई है. लेकिन यहां से आगे की लाइन चौक होने से पानी उनकी फेक्ट्री के पास बहता हुआ नीचे रहवासियों के घरों में जा रहा हैं. 2 महीने से 311 एप और सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत कर रखी है. ज़ोनल अधिकारी महोदय को भी शिकायत फोटो वीडियो सहित भेज रखी हैं. ना शिकायत का निराकरण हो रहा है और ना जोनल अधिकारी फोन उठा रहे हैं.
इतना ही नहीं 311 एप और बउ हेल्पलाइन पर कमेंट डालकर शिकायत को बंद करवाने की कोशिश की जा रही हैं. फोटो और वीडियो में आज की दिनांक चिन्हित हैं, जिससे स्वयं पता चल जाएगा कि शिकायत करने के बाद भी दो माह के बाद भी आज दिनांक तक जैसी की जैसी ही हैं. ठीक इसी प्रकार मयुर नगर की सर्विस रोड़ पर भी आए दिन डेनेज के बाहर बह रहे, पानी से कितनी दुर्गंध आ रही है, जिसके कारण जा अनेक प्रकार की बीमारियां फैलेगी लेकिन बावजूद कोई देखने वाला नहीं हैं. महापौर जी से आग्रह हैं कि एक बार झोन 18 की सर्विस रोड़ की जांच करा ले वहां लगभग छह माह से लगातार संडास के कारण राहगीरों का निकलना दुभर हो गया है, वहीं हाल दाल मिल व्यापारी अभय कुमार अग्रवाल की फेक्ट्री के बाहर की डेनेज लाइन से लगातार गंदे पानी से इतनी दुर्गंध आ रही है, कि काम करना भी दुभर हो रहा हैं.
अभय कुमार अग्रवाल
(दालमिल व्यवसाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर)
मोबाइल संवाद : 9425060511