एप डाउनलोड करें

श्रीमती केशरबाई बागोरा का धूप, गोरनी एवं ढोल का कार्यक्रम पालीवाल समाज भवन 44 श्रेणी इंदौर पर होगा-स्थान परिवर्तन की सूच

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil bagora...✍ Updated Thu, 19 Sep 2019 03:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर एवं सभी निमंत्रित अतिथियों को सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री केसरबाई पति राजाराम जी बागोरा (गांव.मेरडा) का धूप, गोरनी एवं ढोल का कार्यक्रम दिनांक 21 सितबंर 2019 शनिवार को पालीवाल धर्मशाला, गोविंद कालोनी इंदौर के स्थान को परिवर्तन करते हुए शोक-संदेश में अंकित सभी कार्यक्रम अब श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज भवन, 42, जूना तुकोगंज हैमिल्टन रोड इंदौर पर नियत दिनांक और समय पर रखा गया है। सभी निमंत्रित अतिथियों को सूचनार्थ प्रेषित है। आप सभी को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। उपरोंक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेंणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।

? निवेदक :- ?

● सुंदरलाल लेहरूलाल जी व्यास (गांव.खांखला)
● मांगीलाल राजाराम जी बागोरा (गांव.मेरडा)

मोबाईल नंबर :- 9907523253, 0731-2424033
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwla, Anil Bagora ...✍
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next