इंदौर । विश्वव्यापी कोरोना काल में हिन्दी माह को हिन्दी महोत्सव के रूप में मनाने के लिए इंदौर में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आज माँ हिन्दी के पूजन से महोत्सव का आरम्भ किया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ’अविचल’, राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा सहित राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नितेश गुप्ता एवं कवि संदीप सांदीपनि, कवि ऋषभ जैन ’प्रखर’ की उपस्थिति में माँ हिन्दी का पूजन किया। इस अवसर पर कवि श्री मुकेश मोलवा ने माँ हिन्दी के प्राकट्य एवं सौंदर्य पर विस्तार से चर्चा की। संस्थान द्वारा 2020 सितम्बर माह में प्रत्येक दिन देश के अलग-अलग स्थानों पर हिन्दी भाषा प्रचार संबंधित आयोजन कर हिन्दी भाषा के प्रति जनजागृति किया जाएगा। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से विभिन्न आयोजन, प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी। इस महोत्सव में देश के प्रत्येक राज्यों को संस्थान द्वारा जोड़ा जा रहा हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406