एप डाउनलोड करें

राजलक्ष्मी एस्टेट, रंगवासा (राऊ), इंदौर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव तथा कॉलोनी संचालक की लापरवाही के विरुद्ध सामूहिक विरोध

इंदौर Published by: अनिल पुरोहित Updated Sat, 20 Sep 2025 12:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल पुरोहित

इंदौर. राजलक्ष्मी एस्टेट कॉलोनीवासीयों ने पालीवाल वाणी को बताया कि हम, राजलक्ष्मी एस्टेट मेन रोड, रंगवासा, राऊ (किशकिंधा धाम के समीप स्थित) कॉलोनी के निवासी, अत्यंत खेद एवं पीड़ा के साथ यह अवगत कराना चाहते हैं कि हमारी कॉलोनी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। यह कॉलोनी RERA द्वारा स्वीकृत है, परंतु फिर भी यहाँ के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है।

मुख्य समस्याएँ :

1. पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप है – महीनों से नियमित जल आपूर्ति नहीं हो रही है।

2. बिजली व्यवस्था अव्यवस्थित है – आए दिन बिजली गुल रहती है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

3. स्ट्रीट लाइट एवं सेनेटेशन की घोर उपेक्षा – स्ट्रीट लाइटें चालू नहीं हैं और सीवरेज सिस्टम (STP प्लांट) पूरी तरह                      बंद पड़ा है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।

4. रोड पर मलवा एवं गंदगी फैली हुई है, जो गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न कर रही है।

5. कॉलोनी संचालक पिछले 6 माह से लापता हैं – न तो वे कॉल उठाते हैं और न ही किसी निवासी से संपर्क में हैं।                        सभी  कॉलोनीवासियों के नंबर उन्होंने ब्लॉक कर दिए हैं।

6. पूर्व में किए गए वादे एवं विकास कार्य पूर्णतः अधूरे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि कॉलोनीवासियों को                                  जानबूझकर धोखे में रखा गया।

कॉलोनी संचालक की गैर-जिम्मेदारी :

जब दिनांक 18/09/2025  सभी निवासी राऊ थाने जाकर अपनी समस्या का ज्ञापन देने पहुँचे, तब थाने के एसआई महोदय ने कॉलोनी संचालक श्री राजेन्द्र कुमार (मो. 9399702040) से संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु उन्होंने समस्त निवासियों को ही “फर्ज़ी” कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। यह व्यवहार अत्यंत निंदनीय एवं अपमानजनक है। कॉलोनी के मालिक का नाम श्री राजा बाबू नीमा है तथा जिम्मेदार कॉलोनी संचालक श्री राजेन्द्र कुमार हैं।

हमारी माँगें :

1. शासन-प्रशासन कॉलोनी की जमीनी स्थिति का अवलोकन कर तत्काल प्रभाव से पेयजल, बिजली, सीवरेज व सफाई                  की व्यवस्था करवाए।

2. कॉलोनी संचालक एवं मालिक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

3. RERA से अनुरोध है कि कॉलोनी की स्थिति का निरीक्षण कर कॉलोनी संचालक की जिम्मेदारियों की समीक्षा करे।

4. मीडिया से भी निवेदन है कि हमारी आवाज़ को प्रमुखता दें ताकि संबंधित अधिकारी चेत सकें।

हम सभी निवासी अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो हम आगामी दिनों में बड़ा जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। हम, राजलक्ष्मी एस्टेट कॉलोनीवासी, यह मांग पत्र संपूर्ण निष्ठा एवं नागरिक अधिकारों की रक्षा हेतु प्रस्तुत कर रहे हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next