एप डाउनलोड करें

हंसदास मठ के महामंडलेश्वर रामचरणदास महाराज संयुक्त भारतीय धर्म संसद में

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 30 Oct 2020 02:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । (विनोद गोयल...)  बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ के महामंडलेश्वर महंतश्री रामचरणदास महाराज को संयुक्त भारतीय धर्म संसद की केंद्रीय महासमिति ने अपने केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में सदस्य मनोनीत किया है। मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि संयुक्त भारतीय धर्म संसद का गठन हिंदू, जैन, सिख आदि भारतीय धर्म एवं संप्रदायों के बीच समरसता तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए किया गया है जिसमें देशभर के 541 सदस्य केंद्रीय महासमिति में मनोनीत किए गए हैं। संसद के राष्ट्रीय संयोजक जयपुर के अरूण मालू ने हंसदास मठ के महामंडलेश्वर एवं इंदौर खालसा के महंत श्रीरामचरणदास महाराज को केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में सदस्य मनोनीत किया है। इसमें अयोध्या सिद्धपीठ के स्वामी करपात्री महाराज, द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर के महंत अश्विन भाई पुरोहित, जयपुर के सरस निकुंज के शुक्र संप्रदाय के आचार्य अलबेली श्री माधुरीशरण महाराज, प्रयागराज के अक्षयवट पातालपुरी मंदिर के महंत रवींद्रनाथ योगेश्वर, नासिक के लक्ष्मणरेखा मंदिर पंचवटी के महंत श्री श्रीकांताचार्य महाराज, मगरवाड़ा गुजरात के मणिभद्र मंदिर के जैनाचार्य विजययति महाराज, मुजफ्फरपुर बिहार के गरीबनाथ मंदिर के महंत विनय पाठक, कटरा जम्मू-कश्मीर के श्री चैतन्य स्वामी, दिल्ली स्थित मरघट बालाजी मंदिर के महंत श्री वरूण शर्मा एवं अरूणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड के महंत परशुराम बाबा भी केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में मनोनीत किए गए हैं। यह पहला मौका है जब इंदौर के महंत एवं महामंडलेश्वर को इस महत्वपूर्ण संगठन में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में मनोनीत किया गया है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal_Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next