एप डाउनलोड करें

इंदौर के कार्तिक जोशी 1008 किमी तक दौड़ लगाकर तय समय पर पहुंचे अयोध्या

इंदौर Published by: Pushplata Updated Sat, 20 Jan 2024 01:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर से 5 जनवरी को अल्ट्रा मैराथन शुरू करने वाले धावक कार्तिक जोशी 14 दिनों बाद गुरुवार को अयोध्या पहुंच गए हैं। कार्तिक ने हर दिन करीब 72 किमी की दौड़ पूरी की। कार्तिक ने बताया कि अंतिम दिन दौड़ने में शरीर बेजान सा बन गया था, लेकिन अयोध्या में प्रवेश करते ही शरीर में स्वयं ऊर्जा उत्पन्न हो गई और अंतिम 15 किमी की दूरी मात्र एक घंटा 12 मिनट में पूरी की। इसी के साथ उनकी अल्ट्रा मैराथन पूरी हुई।

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद कार्तिक ने अपनी दौड़ आरंभ की थी। इसके लिए कार्तिक ने 14 दिनों का समय तय किया था। अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्तिक गुरुवार शाम अयोध्या पहुंंच गए। सबसे पहले कार्तिक ने राम लला के दर्शन किए। हर नगर में लोगों ने कार्तिक का स्वागत किया और उन्हें प्रेरित किया। अल्ट्रा मैराथन में 19 साल का भाई हिंमाशु जोशी और पिता ओम जोशी कार्तिक के साथ रहे और पूरी जिम्मेदारी निभाई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next