एप डाउनलोड करें

Jain wani : मीनाक्षी जैन राज्यसभा सांसद मनोनीत जैन समाज हर्षित

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 19 Jul 2025 03:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

भारत वर्षीय जैन समाज गौरवान्वित हुआ. भारत सरकार द्वारा मीनाक्षी जैन को राज्य सभा सांसद मनोनीत होने पर राज्यसभा में तीन जैन सांसद हुए. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि मीनाक्षी जी के मनोनयन से भारतवर्षीय जैन समाज में खुशी की लहर. आप के मनोनयन पर इंदौर जैन समाज के वरिष्ठ जन डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, हंसमुख गांधी, टीके वेद, वीश्व जैन संगठन के अध्यक्ष मंयक जैन आदि समाज जन ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बंधाई दी. 

दद्दू ने बताया कि मीनाक्षी जैन राजनीतिशास्त्री एवं इतिहास कार सन् 2020 में पद्मा श्री से सम्मानित गार्गी कालेज की पुर्व एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास पाठ्य-पुस्तक मध्ययुगीन भारत की लेखिका देश के प्रभावशाली इतिहासकारों में से एक विदुषी महिला लेखिका.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next