एप डाउनलोड करें

Jain wani : उतम शौच धर्म के साथ भगवान पुष्पदंत भगवान का महामोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 01 Sep 2025 12:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में दस लक्षण महापर्व के चौथा दिवस उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया एवं भगवान पुष्पदंत नाथ भगवान का महामोक्ष कल्याणक बड़े ही भक्ति भाव से मनाया गया. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि  श्री पुष्पदंत भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया गया. 

इससे पूर्व श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य ट्रस्ट के संरक्षक प्रकाशचंद अनिल कुमार जैन को  द्वितीय शांति धारा का सौभाग्य ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रमेश चंद संदीप कुमार जैन परिवार को प्राप्त हुआ. इस अवसर ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, डॉ जैनेन्द्र जैन, हीरालाल शाह, धन्नालाल जैन, कमल जैन चेलेंजर, विपुल बाझल आदि समाज जनों एवं भक्तों की काफी भीड़ थी.  

समस्त विधि विधान के कार्य पंडित अंशु भैया के सांनिध्य में अभिषेक पूजन उपरांत भगवान पुष्पदंत नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया एवं निर्वाण लाडू समर्पित किया गया. जिसका सौभाग्य छत्रपति नगर के धर्म नीष्ठ परिवार के अजय कुमार अमन कुमार कासलीवाल बिजली वाले परिवार को प्राप्त हुआ. सभी ने उत्साह के साथ निर्वाण कांड का पाठ करते हुए एवं भगवान पुष्पदंत को अर्घ समर्पित करते हुए निर्वाण लाडू समर्पित किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next