एप डाउनलोड करें

Jain wani : भव्य जेनेश्वरि मुनि दीक्षा का भव्य आयोजन संपन्न

इंदौर Published by: राजेश जैन दद्दू Updated Sat, 12 Apr 2025 12:57 PM
विज्ञापन
Jain wani : भव्य जेनेश्वरि मुनि दीक्षा का भव्य आयोजन संपन्न
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन द्दू 

इंदौर. 

कल प्रातः मोदीजी की नसिया बड़ा गणपति पर भव्य जेनेश्वरि मुनि दीक्षा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर आचार्य विशद सागर आचार्य विनम्र सागर आचार्य विप्रणत सागर उपाध्याय विशुरत सागर एवं श्रुत संवेगी मुनि आदित्य सागर संसघ सहित 35 मुनिराजों का परम सानिध्य रहा.  

ऐलक श्री विपिन सागरजी ने आज मुनि दीक्षा धारण की व दीक्षा के बाद मुनि विपिन सागर नाम रखा गया, इस दिक्षा महोत्सव में आर्यिका विभाश्री माताजी सहित 35 आर्यिका माताओ का भी सानिध्य रहा, संपूर्ण कार्यक्रम की धार्मिक क्रियाएं बाल ब्रह्मचारी पीयूष भैया एवं नगर गौरव पंडित अर्पित जैन वाणी ने संपन्न करवाई. ददू ने कहा कि, संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम का संचालन मुनि आदित्य सागरजी ने किया.

इस अवसर पर नसियां ट्रस्ट के योगेंद्र काला, नीरज मोदी, कमल काला, पारस पंड्या, मनोज काला, सुरेन्द्र मोदी, हेमंत सेठी, जयदीप जैन, सुनील गोधा, प्रिंसपल टोंग्या सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में समाज जन उपस्थित रहे. व आभार कमल काला ने माना.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next