एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : पुलिस चौकी की मांग : एसीपी महोदया को शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 07 Jul 2025 01:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल पुरोहित

इंदौर. 

शनिवार को शिवसेना के संभागीय पदाधिकारी बाणगंगा थाने पहुंचे और थाना क्षेत्र की कालिंदी गोल्ड कॉलोनी और आसपास बढ़ते असामाजिक तत्वों और उनकी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी की मांग की।

शिवसेना  महिला जिला इकाई प्रमुख प्रियंका नामदेव और संभाग प्रमुख परमजीत सिंह मैकेन ने बताया कि कालिंदी गोल्ड कॉलोनी रहवासी क्षेत्र में आए दिन नशे के व्यापार और नशाखोरी करने वाले अपराधी किस्म के तत्वों  का जमावड़ा लगा रहता है जिससे क्षेत्र की शांति  भंग हो रही है और रहवासी लगातार परेशान है।

एसीपी रुबिका रिझवानी को दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने मांग की है कि कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाए ताकि  इन सब गतिविधियों पर अंकुश लग सके। पुलिस चौकी का निर्माण होने से यहां की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और अपराधियों और अपराधों पर लगाम लगेगी सकेगा। आवेदन सौंपने गए पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश प्रमुख प्रभात पुरानीया,संगठन मंत्र चरित्र शर्मा महानगर प्रमुख धनराज दामके और जिला प्रमुख लक्षमण राम कुमावत विशेष रूप से उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next