विधानसभा 1 के वार्ड 6 में सवा करोड़ से अधिक राशि की नर्मदा लाइन डालने का हुआ भूमिपूजन
राम नगर में आकाश विजयवर्गीय ने किया नर्मदा लाइन का भूमिपूजन, 450 से अधिक परिवार होंगे लाभांवित
राम नगर के 450 से ज्यादा घरों को पहली बार मिलेगा नर्मदा जल का लाभ - आकाश विजयवर्गीय
इंदौर. जनसेवा हमारी प्राथमिकता है जनता की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। यह बात पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड 6 में भूमिपूजन के कार्यक्रम के दौरान कही।
16 जुलाई बुधवार को विधानसभा एक के वार्ड 6 में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन एवं आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में 1.17 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि भूमिपूजन और लोकार्पण आप सभी से मिलने का बहाना है। माता-बहनों में दैवीय शक्तियां होती है इसलिए सावन मास में उनका आशीर्वाद लेनेके लिए मैं यहां पर आया हूं। पहले इस क्षेत्र के घरों में बोरिंग के पानी की सप्लाई होती थी, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने शिकायत की थी। युवा वर्ग की शिकायत है कि इससे सिर के बाल उड़ रहे हैं। मैं युवाओं की इस समस्या को समझता हूं, क्योंकि इस उम्र में बाल उड़ना ठीक नहीं है। पानी में नमक की मात्रा अधिक होने से स्वास्थ की समस्या रहती है। अब जल्द ही इस क्षेत्र के 450 से ज्यादा घरों को नर्मदा जल का लाभ मिलने लगेगा।
मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि इतनी छोटी कॉलोनी में कभी इतना बड़ा काम नहीं होता है, लेकिन पार्षद संध्याजी काफी सक्रीय हैं और विकास के कार्यों में जुटी रहती है। जनता कार्यकर्ता के पीछे पड़ी रहती है, कार्यकर्ता नेता के पीछे पड़े रहते हैं और इस तरह से काम होते हैं। कैलाशजी जहां से भी विधायक बने वहां पर बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं।
विकास कार्य आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से होते हैं। पहले इंदौर की बड़ी कॉलोनियों को बेहतर सुविधाएं मिलती थी, लेकिन हमने छो़टी-छोटी बस्तियों में विकास कार्य शुरू किए और आज सभी लंबे समय से पिछड़े इलाकों में ड्रेनेज, सड़क, पेयजल, संजीवनी क्लिनिक, सामुदायिक भवन जैसी सुविधा दी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर किसी तरह का आर्थिक बोझ ना पड़े।
हमने सभी समाजों को धर्मशाला निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी। शिक्षा और स्वास्थ सेवाएं हमारी प्राथमिकता में हैं और हम क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर कर रहे हैं, जिससे बेहतर शिक्षा इस क्षेत्र के बच्चों को मिल सके। संजीवनी क्लिनिक में जल्द मेडिकल सुविधाएं और डॉक्टरों की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे लोगों को अच्छी स्वास्थ सुविधाएं मिल सके।
इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या बहुत पुरानी थी और अब कुछ दिनों में इस समस्या का समाधान हो जाएगा। रामनगर में पहली बार नर्मदा लाइन डाली जा रही है, जबकि दूसरे इलाकों में लाइन खराब हो चुकी थी वहां भी नई लाइन डाली जा रही है। क्षेत्र के नाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के बाद नाले में रिटेनिंग वॉल बनाकर सड़क निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां पर एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।
विकास कार्यों के क्रम में इंदिरा नगर, राम नगर एवं साल्वी मोहल्ला में रहवासियों को नल-जल उपलब्ध करवाने के लिए नवीन नर्मदा लाईन डालने के कार्य का भूमि पूजन किया गया। पेयजल की इस योजना से इन तीनों क्षेत्रों के 450 से अधिक परिवारों को सुलभ जलप्रदाय की सुविधा प्राप्त होगी। गौरतलब है वार्ड 6 में पिछले सालों में करीब 7 करोड़ के 20 से ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। रामनगर और इंदिरा नगर में जलभराव की समस्या काफी पुरानी थी। इन इलाकों में जलभराव की समस्या का समाधान होने से करीब 500 घरों के लोगों को राहत मिली है। क्षेत्र में पहले ड्रेनेज की 6 इंच की लाईन थी, जिसको बदलकर एक फीट की लाईन डलवाई गई है। हुकुमचंद कॉलोनी, दास बगीची, भोलेनाथ कॉलोनी, नया पूरा, राम नगर, इंद्रा नगर, रामचन्द्र नगर, रामायण नगर, तिरुपति नगर, सांखला कॉलोनी, मल्हारगंज एवं अन्य जगहों पर 1करोड़ 10 लाख के ड्रेनेज कार्य किए गए हैं, वहीं कई जगहों पर स्टॉर्म वाटर लाईन डाली गई है। क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक खोलने के साथ अम्बेडकर भवन भी बनाए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आकाश विजयवर्गीय का ढोल-ताशों, हार-फूल, केसरिया दुपट्टों के साथ भव्य स्वागत किया। भूमिपूजन का कार्यक्रम का आयोजन राम नगर में किया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद ,मंडल अध्यक्ष, महामंडलेश्वर रामगोपालदास जी महाराज, के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय रहवासियों के साथ प्रशासनिक अमले से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न समाज के वरिष्ठजनों का आकाश विजयवर्गीय के द्वारा शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। रहवासियों को जनसुविधाओं का लाभ दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।