इंदौर. सुदामा नगर स्थित कालेश्वर धाम नाग मंदिर में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. यह मंदिर इंदौर का एकमात्र कार्यसिद्ध नाग मंदिर है, जहाँ 6 फीट लंबी चांदी की नाग प्रतिमा विराजमान है. दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होने की मान्यता है.
भैयाजी के सानिध्य में नाग देवता का महाअभिषेक प्रातः 9 बजे से किया जाएगा. इसके पश्चात दोपहर 1 से 3 बजे तक भजन और रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन होगा. दर्शन हेतु मंदिर प्रातः 8 से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा.
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारें और राहु-केतु दोष, मानसिक तनाव व अवरोधों से मुक्ति हेतु नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त करें.