एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : प्रेमिका का इंकार करने के बाद प्रेमी युवक ने होटल में की सुसाइड

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 29 Sep 2025 01:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर के हीरानगर इलाके में एक होटल में 21 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि रात में वीडियो कॉल कर उसने प्रेमिका को सुसाइड करने की धमकी दी थी. प्रेमिका ने फोन काटकर युवक के दोस्त को जानकारी दी. 

जब वह होटल पहुंचा और स्टॉफ से दरवाजा खुलवाया तब तक युवक फंदे पर लटक चुका था. हीरानगर पुलिस के मुताबिक घटना मधुरे श्री होटल की है. यहां पर आर्यन पुत्र गौतम चौहान निवासी साहू नगर ने फांसी लगाकर शनिवार देर रात सुसाइड कर लिया. परिवार के लोगों ने बताया कि 2 दिन से आर्यन घर नहीं आया था. उसने माता-पिता से कहा था कि वह दोस्त के घर रुकेगा. रात में आर्यन के एक दोस्त ने मोबाइल कॉल कर परिवार को घटना की जानकारी दी.

आर्यन का विजयनगर में रहने वाली एक युवती से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आर्यन को शंका थी कि वह किसी ओर से भी बात करती है. आर्यन उससे शादी करने के लिए कह रहा था, लेकिन वह टाल देती थी. करीब एक साल से वह आर्यन को शादी करने से इंकार कर रही थी. आर्यन के मोबाइल में कुछ चैटिंग मिली है, जिसमें वह युवती से शादी की बात पर ही झगड़ रहा है. 

माता-पिता का इकलौता बेटा आर्यन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके परिवार में छोटी बहन है, वहीं पिता टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे. परिवार के लोगों ने बताया कि युवती कई बार उनके घर भी आ चुकी थी, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में जानकारी नहीं है. सुसाइड से पहले आर्यन ने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, जिससे सुसाइड के वास्तविक कारण का पता नहीं चल रहा है. हालांकि पुलिस ने आर्यन का मोबाइल जब्त कर लिया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next