एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : मैथिल समाज की महिलाओं द्वारा वसंतोत्सव का आयोजन

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Tue, 08 Feb 2022 11:06 PM
विज्ञापन
इंदौर अपडेट : मैथिल समाज की महिलाओं द्वारा वसंतोत्सव का आयोजन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : शहर में रह रही मैथिल समाज की महिलाओं द्वारा इंदौर मैथलानी समूह के तत्वावधान में तुलसी नगर इंदौर स्थित सरस्वती मंदिर परिसर में वसंत ऋतु के आगमन पर वसंतोत्सव का आयोजन किया गया. महिलाओं द्वारा पीले वस्त्र में माँ सरस्वती की सामूहिक पूजा अर्चना की गई. मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया. इसके पश्चात महिलाओं ने मैथिली भाषा में फगुआ और होली के सामूहिक गीत गाए. इंदौर मैथलानी समूह की श्रीमती ऋतू झा, मंजुला झा, शारदा झा, मीरा झा, कविता झा, इंदु झा, विद्या झा ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए कहा कि बसंतोत्सव पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में समूह द्वारा मैथिल समाज की महिलाओं के उत्थान, उनकी प्रतिभाओं को उज्जागर करने के साथ उनमे स्वरोजगार को बढ़ाबा देने तथा समाज की जरूरतमंदों की सहायता करने का भी संकल्प लिया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मैथिल समाज की महिलाएं शहर के कोने कोने से आकर उपस्थित हुई. उन्होंने कहा कि इंदौर मैथलानी समूह का मुख्य उद्देश्य हैं. शहर में मिथिला की संस्कृति, पाक कला. कलाकृति, भोज्य पदार्थ को बढ़ाबा देना तथा समाज की नयी पीढ़ियों के बच्चों में अपनी मातृ भाषा मैथिली में बात करने हेतु प्रोत्साहित करना.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next