एप डाउनलोड करें

Indore update : उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महोत्सव का हुआ समापन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 31 Oct 2022 08:42 PM
विज्ञापन
Indore update : उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महोत्सव का हुआ समापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : चार-दिवसीय छठ महोत्सव का समापन सोमवार को सर्द सुबह में  शहर में बसे पूर्वांचल के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। कल शाम का अर्घ्य देने के पश्चात मध्य रात्रि के पश्चात से ही शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों का आना शुरू हो गया।  सुबह 4 बजे तक शहर के सभी घाट छठ उपासकों एवं श्रद्धालुओं से भरे नज़र आ रहे थे। रंग बिरंगी विद्दयुत से सजी ये घाटें, छठ मैया के लोकगीतों के बीच अत्यंत मनमोहक दृश्य पैदा कर रहे थे। सूर्योदय का समय जैसे जैसे निकट आ रहा था, जल कुंडों में खड़ी व्रती महिलायें एवं पुरुष एकाग्रचित होकर भगवान् भास्कर की आराधना में लीन होकर घर परिवार, समाज, प्रदेश एवं देशवासियों की सुख समृद्धि, शांति हेतु कामनाएं कर रहे थे।

सूर्योदय होते ही शहर के अनेकों  घाटों पर उपस्थित बिहार एवं पूर्वांचल के साथ साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान् भास्कर के उदीयमान स्वरुप को ''आदि देव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर: दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते '' तथा  ऊं सूर्याय नम: के मंत्रोच्चार के बीच अर्घ्य देकर घर परिवार, समाज एवं देश के सुख समृद्धि की कामना की।

पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के प्रदेश महासचिव के के झा ने कहा कि शहर के कई घाटों पर स्थानीय नेताओं ने शहर के अलग अलग घाटों पर उपस्थित होकर भगवान् भास्कर को अर्घ्य दिया और छठ पूजा में सम्मिलित हुए।  विजय नगर छठ घाट पर सोमवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधायक रमेश मेंदोला, मेयर इन कौंसिल के सदस्य राजेंद्र राठौड़, पार्षद पूजा पाटीदार के साथ उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। 

तिरुपति पैलेस निपानिया में भहाजपा नेता राजेश सोनकर तथा वार्ड 36 के पार्षद सुरेश कुरवारे ने भगवान् भास्कर को अर्घ्य दिया।  तुलसी नगर व विजय नगर छठ घाटों पर भगवान् भास्कर को अर्घ्य देने के पश्चात छठ पूजा आयोजकों द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को ठेकुआ, केला एवं अन्य मौसमी फलों का प्रसाद वितरण किया गया।

सुबह की ठंढी  बेला में, मन को झंकृत कर देने वाली छठी मैया के लोक गीतों के बीच शहर के अनेकों छठ घाटों विशषरूप से स्कीम  न 54, स्कीम  न 78, बाणेश्वरी कुंड बाणगंगा, तुलसी नगर, श्याम नगर एनेक्स, देवास नाका, मंगलिया, देवास नाका, शिप्रा, सिलिकॉन सिटी, सूर्य मंदिर कैट रोड, एरोड्रोम रोड, पिपलियाहना तालाब,तिरुपति पैलेस निपानिया, सूर्यदेव नगर  का नज़ारा बिलकुल भक्तिमय हो गया। जहाँ छठ व्रतधारी जल कुंडों के ठंढे पानी में खड़े होकर बंद आखों से सूर्यदेव की आराधना में लीन थे, उनके परिजन घाट के समीप खड़े होकर भगवान् भास्कर के उदयकाल की प्रतीक्षा कर रहे थे।

पूजा-अर्चना समाप्त होने के पश्चात घाट का पूजन किया गया। वहां उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण करके व्रतधारी घर आए और घर पर भी अपने परिवार में प्रसाद वितरण किया। व्रतधारियों ने घर वापस आकर पीपल के पेड़ की पूजा की। इसके बाद कच्चे दूध का शरबत पीकर तथा थोड़ा प्रसाद खाकर व्रत पूर्ण किया। खरना के दिन से इस दिन तक निर्जला उपवास करने के बाद फिर नमक युक्त भोजन ग्रहण किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next