एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : कोरोना कहर जारी कल फिर 6 जनों की मौत : 271 संक्रमित नए मरीज समाने आए

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 24 Oct 2020 02:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 24 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को इंदौर में 271 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5477 टेस्ट किए गए सैंपल जांच। 1398 सैम्पल कल प्राप्त किये गये थे। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 5189 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 33054 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 15 है। कल 6 जनों की मौत के बाद अभी तक कुल 674 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3479 हो गई है। 125 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 28901 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। रैपिड एंटीजन सेम्पल संख्या 93807 हो गई वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 371796 तक पहुंच गई। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next