इंदौर । प्रसिद्व गणेश मंदिर को लेकर प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश। गणेश मंदिर परिसर में दुकानदार मास्क, ग्लोब्स, केप एवं सेनेट्राईजर का उपयोग करें साथ ही संक्रमण बचाव के लिए शासन द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का कढ़ाई से पालन अनिवार्य रूप से करे। दुकाने रात्रि 8ः00 बजे बंद कर दी जावे।
● रात्रि 8 : 00 बजे के बाद प्रसाद या सामग्री का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। पालन नही किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
● रात्रि 8ः00 बजे के बाद सभी प्रकार के वाहनो का मंदिर परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहे एवं दर्शनार्थियों को रात्रि 8 : 00 बजे बाद फूल-माला, प्रसाद आदि के साथ प्रवेश नही दिया जावेगा।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-प्रथम जोशी-विवेक कुशवाह...✍️