एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : 788 नए मरीज समाने आए, कोरोना संक्रमित मरीजों का नया कीर्तिमान, इंदौर की स्थिति चिंताजनक

इंदौर Published by: नरेन्द्र बागोरा-मुकेश जोशी Updated Mon, 05 Apr 2021 01:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 4 अप्रैल 2021 रविवार को कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 788 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से इंदौर की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई हैं, 5657 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 2679 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4793 नेगेटिव है, इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 73224 हो गई है. साथ ही कल के मुकाबले आज ज्यादा रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 42 आई। कल तक कुल 974 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 5589 हो गई है। 405 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 66661 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से 00 डिस्चार्च हुए. कल तक कुल सैंपल संख्या 980669 तक पहुंच गई. अप्रैल माह की शुरूआत ही खतरे के निशान से हुई जो लगातार चौथे दिन भी 700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. संक्रमित मरीजों ने इंदौर में खतरा बढ़ा दिया है. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा लगातार जागरूकता का संदेश देकर कोरोना से संबंधित अपील का इंदौरवासीयों पर कोई भी असर पड़ा. नोट : सुविधानुसार Corona Bulletin चार्ट देखे : (फोटो फाईल)

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-नरेन्द्र बागोरा-मुकेश जोशी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next