इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन 8 वार्ड 37 में 164 एमआर 05 महालक्ष्मी नगर में आवासीय क्षेत्र में अवैध निर्माण कर वाणिज्यिक उपयोग करने तथा अनैतिक गतिविधियों के कारण रहवासियों द्वारा मिल रही लगातार शिकायतो को दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा अवैध निर्माण को चिन्हीत कर महालक्ष्मी नगर में अवैध निर्माण को जेसीबी व पोकलने के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक सत्येन्द्र राजपुत व अन्य विभागीय अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे।