एप डाउनलोड करें

इंदौर : सामूहिक दुष्कर्म मामला में आरोपी पति के दोस्तों के घर में पुलिस की छापेमारी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 25 Jan 2022 08:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पत्नी से ही सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पति के दोस्तों के घर भी पुलिस ने दबिश दी है हालांकि दोस्तों के परिजन इस बात से इंकार कर रहे है की उनके इन गंदे कामों की जानकाई थी। दरअसल इंदौर में गैंगरेप के इस मामले में पुलिस तेजी से काम कर रही है, पुलिस आरोपी राजेश विश्वकर्मा के घर की छानबीन करते हुए उस होटल तक पहुंच गई, जिसमें राजेश ने अपनी दूसरी पत्नी को रूकवाया था। यहां से होटल के रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की छानबीन की। यहां काम करने वाले कर्मचारियों को युवती की फोटो दिखाकर भी पूछताछ की।

वही इंदौर पुलिस अन्य आरोपियों के घर पर भी पहुंचकर पड़ताल कर रही है। क्षिप्रा पुलिस ने बेमतारा की सरकारी टीचर से शादी और गेंगरेप के मामले में राजेश विश्वकर्मा, उसके दोस्त विवेक विश्वकर्मा, अंकित ओर आंनद को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है की छत्तीसगढ़ की सरकारी टीचर ने राजेश विश्वकर्मा पर आरोप लगाए है की मेट्रीमोनियल में विज्ञापन के बाद दोनों की शादी हुई जिसके बाद इंदौर लाकर राजेश ने न सिर्फ पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया बल्कि अपने दोस्तों से पत्नी का गैंगरेप भी करवाया किसी तरह इंदौर से अपने मायके छत्तीसगढ़ पहुंची पत्नी ने परिजनों की मदद से इंदौर पुलिस में शिकायत।

पत्नी का आरोप है की जब उसने राजेश की इन करतूतों को उजागर करने की धमकी दी तो राजेश ने उसे मरवाने की कोशिश की जिसके बाद राजेश ने अपने ही दोस्त को पत्नी को सुपारी देकर छतीसगढ़ भेजा लेकिन दोस्त अपने मकसद में कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब जांच में  इंदौर पुलिस ने राजेश ने सुपारी के लिए जिन कर्मचारियों को रूपये भेजे थे उसके सबूत भी जुटाए हैं।  वही राजेश विश्वकर्मा के दोस्त विपिन भदौरिया को पुलिस प्रोडक्शन रिमांड पर 30-31 जनवरी को लेकर आएगी। उससे पूछताछ में और बातें सामने आ सकती हैं। विपिन फिलहाल जेल में है।

पुलिस अब राजेश के पकड़े गए सभी दोस्तों के घर पहुँच रही है और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है, हालांकि परिजनों और दोस्तों की पत्नियों की माने तो उन्हे नहीं पता की उनके पति राजेश के साथ इस तरह के कामों में लिप्त थे, घरवालों को लगता था कि यह सिर्फ साथ में शराब पीते है लेकिन जो काले कारनामे सामने आए है उन्हे सुनकर परिवारवाले भी हैरान है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next