एप डाउनलोड करें

indore news : स्टीकर चिपकाने गए कैलाश विजयवर्गीय से टिकट का पूछ लिया

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 03 Mar 2024 09:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर एक नम्बर से विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी विधानसभा क्षेत्र के पंचशील नगर बस्ती में आज मोदी की गारंटी वाले स्टीकर लगाने पहुंचे.

इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल दागा कि इंदौर का टिकट का क्या हुआ..? इस पर विजयवर्गीय ने कहा-इंदौर के टिकट का फैसला दिल्ली दरबार से होगा. वहीं उनकी दावेदारी पर कोई चर्चा नहीं हुई...यह भी उल्लेखनीय है कि15 साल पहले जब विजयवर्गीय ने इंदौर से टिकट मांगा था तो वह ताई की झोली में चला गया था.

इसका कैलाश खेमे ने खुलकर विरोध भी किया. इसके बाद वे राष्ट्रीय महासचिव बन गए और यहां से दावेदारी नहीं की. इसके बाद ताई के आड़े उम्र आ गई और उन्हें घर बैठना पड़ा. तब भी विजयवर्गीय बंगाल में थे और वे टिकट नहीं मांग पाए...बाद में शंकर लालवानी को मैदान में उतारा...अब की बार भी वे प्रदेश सरकार के मंत्री हैं.

इसलिए उन्होंने दावेदारी नहीं जताई... हालांकि टिकट किसी को भी मिले... उसे जिताने में ''कैलाश की कसरत'' अहम भूमिका निभाएगी..!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next