एप डाउनलोड करें

Indore News : वाहन चोर गैंग पकड़ी : हर चौथे दिन बाग-टांडा से आ रहे थे गाड़ी चुराने

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 19 Jun 2024 01:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 4 आरोपी पकड़े, 30 गाड़ियां बरामद

इंदौर. शहर से वाहन चोरी करने वाली बाग-टांडा की एक गैंग के चार बदमाशों को भंवरकुआं-जूनी इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 30 वाहन मिले हैं। ये वाहन बदमाशों ने धार, कुक्षी के आसपास के ग्रामीण इलाकों व गुजरात के ग्रामीण अंचलों में औने-पौने दामों पर बेच दिए थे। इनकी गिरफ्तारी के साथ बेची गई गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। इनमें से अधिकांश गाड़ियों को इंदौर के भीड़ भरे बाजारों, मार्केट, मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और ग्रामीण क्षेत्र से चुराया था। 

 2-2 जवानों की टीम इन्वेस्टिगेशन में लगाई 

डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीना ने बताया कि लंबे समय से शहर के सभी थाना क्षेत्रों से वाहन चोरियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसे लेकर हमने हमारे जोन के सभी 9 थानों में दर्ज हुई वाहन चोरी की 2-2 एफआईआर थाने के 2-2 जवानों की टीम बनाकर थमाई और कहा कि सिर्फ वाहन चोरी पर ध्यान केंद्रित करें। उन्हें चोरी के टाइमिंग, रूट और बदमाशों के फुटेज पर इन्वेिस्टगेशन करने में लगाया। आरोपियों से एक दर्जन गाड़ियां और मिलने की सूचना है।

डीसीपी जोन-4 में 9 थानों के 18 जवानों को 15 दिन सिर्फ वाहन चोरी पर फोकस करने कहा था. 15 दिन में जवानों की टीम ने जो रिपोर्ट हमें सौंपी, उसकी जांच में सामने आया कि बाग-टांडा के बदमाश बसों में आकर हर 4 से 5 दिन में 2 गाड़ियां चुरा ले जा रहे हैं। गर्मी में दिन के 3 से 7 बजे के बीच ये वाहन चोरी करते हैं। कुछ गाड़ियां शाम को 7 से 8 के बीच भी चोरी की गई। इसके बाद फुटेज से इनका रूट देखा तो वह धार की ओर जाते हुए मिला। इसके बाद 3 से 8 बजे के बीच वाहन चोरी वाले स्थान चिह्नित कर उनके मुख्य मार्गों में सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया। इस बीच चार आरोपी हाथ लगे। इन चारों से और चार बदमाशों की जानकारी मिली है, उनके पीछे टीम लगी है। साथ ही चोरी गए वाहन भी बरामद होने लगे।

 ये हैं गिरफ्तार आरोपी 

बदमाशों से 30 बाइक मिली हैं। इनमें कुछ के रजिस्ट्रेशन, इंजन और चेसिस नंबर पुलिस को मिले हैं। कुछ दोपहिया वाहनों पर इस तरह के नंबर घिस दिए गए हैं। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है में विजय सिंह (20) पिता जाम सिंह निवासी ग्राम पिपरी (कुक्षी), सुरेश (19) पिता रतन सिंह मंडलोई निवासी ग्राम कुरजेता (कुक्षी), संजय (19) पिता हिंदू मीणा निवासी (कुक्षी) और दिनेश (19) पिता मडिया जमरा निवासी ग्राम पिपरी (बाग) हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next